SupertechTwin Tower : ब्लास्ट से पहले हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट, 4 हॉस्पिटल अलर्ट पर, मौके पर रहेंगी 6 एंबुलेंस

Last Updated 26 Aug 2022 10:28:48 AM IST

नोएडा की एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसायटी में अवैध रूप से बनाए गए सुपरटेक बिल्डर के ट्विंस टावर का ध्वस्तीकरण 28 अगस्त की दोपहर 2:30 बजे कर दिया जाएगा।


ट्विन टावर को लेकर स्वास्थ विभाग ने भी कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने ट्विन टावर के सबसे पास के चार अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। साथ ही साथ मौके पर 6 एंबुलेंस मौजूद रहेंगी। खुद गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ और नोएडा मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी करेंगे।

स्वास्थ विभाग के सीएमओ ने जानकारी दी है की ट्विन टावर के सबसे पास के तीन अस्पतालों, जिनमें जेपी अस्पताल, फेलिक्स अस्पताल और यथार्थ अस्पताल को पूरे तरीके से अलर्ट पर रखा गया है और वहां के एक शख्स को कोऑर्डिनेशन टीम में रखा गया है। ताकि अगर किसी तरीके की कोई परेशानी या दिक्कत आसपास के लोगों को हो तो तुरंत उन्हें उपचार मिल सके साथ ही उन्होंने सेक्टर 30 में बने जिला अस्पताल को भी इसी श्रेणी में रखा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के दिन सुबह से ही 6 एंबुलेंस वहां मौजूद रहेंगी।

ट्विन टावर गिराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है सबसे बड़ी बात है कि जब इसे गिराया जाएगा तो आसपास वातावरण में धूल का गुबार देखने को मिलेगा और तेज धमाका लोगों को डरा सकता है। इन्हीं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment