नफरत फैलाने वाले देश के दुश्मन व गद्दार हैं : मदनी

Last Updated 29 May 2022 02:52:06 AM IST

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को देश में ‘नफरत’ फैलाने वालों को देश का ’दुश्मन और गद्दार’ बताया और इसके साथ ही नफरत को मोहब्बत से खत्म करने का लोगों को पैगाम दिया।


नफरत फैलाने वाले देश के दुश्मन व गद्दार हैं : मदनी

मदनी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की प्रबंधक समिति के दो दिवसीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मदनी ने देश में हाल में हुई कुछ सांप्रदायिक घटनाओं का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा, देश में बहुमत उन लोगों का नहीं है जो नफरत के पुजारी हैं और अगर हम उनके उकसावे में आकर उसी लहजे में जवाब देंगे तो वे अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, देश में नफरत की दुकान चलाने वाले मुल्क के दुश्मन हैं, गद्दार हैं और विरोधी देश के एजेंट हैं। उन्होंने कहा, नफरत का जवाब कभी भी नफरत से नहीं दिया जाता बल्कि मोहब्बत से दिया जाता है।

जमीयत प्रमुख ने दावा किया, देश में मुसलमानों का चलना दूभर कर दिया गया है और बात अखंड भारत बनाने की जाती है।

मदनी ने कहा, हम कमजोर हैं और हर जुल्म बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन अपने वतन पर आंच कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

भाषा
देवबंद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment