तंजीम उलमा ए इस्लाम संगठन ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से की मुलाकात, मदरसों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
Last Updated 01 May 2022 03:23:44 AM IST
दरगाह आला हजरत से जूडे संगाठन तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के नेतृत्व में उलमा के एक प्रीतिनीधी मंडल ने उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से शनिवार को मुलाकात कर मुसलमानों से जुड़े मसलों पर चर्चा की, साथ ही मदरसों में आ रही समस्याओ को देखते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा है।
![]() तंजीम उलमा ए इस्लाम संगठन ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से की मुलाकात, मदरसों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन |
यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली, जिसमें अल्पसंख्यकों के लिए राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
इसके अलावा कोरोना महामारी की वजह से दो साल के बाद हज का सिलसिला शुरू हुआ है, इसकी व्यवस्था अच्छे से अच्छे करने की बात हुई।
| Tweet![]() |