Jumme Ki Namaz: ईद से पहले आज अलविदा जुमे की नमाज, लखनऊ में सुरक्षा चाकचौबंद, यूपी में रोड पर नमाज की अनुमति नहीं

Last Updated 29 Apr 2022 10:11:47 AM IST

पूरे देश में आज ईद से पहले अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। उत्तर प्रदेश में अलविदा की होने वाली नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां की गाइडलाइंस के अनुसार, अलविदा जुमे की नमाज कहीं भी सड़क पर नहीं होगी।


रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को दी जाने वाली 'अलविदा नमाज' को लेकर राज्य की राजधानी लखनऊ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। करीब दो साल के अंतराल के बाद मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। कोविड -19 महामारी के दौरान, केवल पांच व्यक्तियों को एक समूह में नमाज अदा करने की अनुमति थी।

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रमुख और ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने लोगों से शांति बनाए रखने और निर्धारित कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

देश भर में 'अजान' और 'हनुमान चालीसा' के गायन को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए पुराने शहर के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मस्जिदों, दोनों बड़ी और छोटी, सभी को 'अलविदा नमाज' के लिए सजाया गया है और मस्जिदों के आसपास के इलाकों को साफ कर दिया गया है। लोगों को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए टेंट लगाए गए हैं।

कई हिंदू संगठनों ने उपवास नहीं रखने वालों को 'शरबत' और पानी पिलाने के लिए स्टाल लगाए हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment