मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने पर राज ठाकरे ने की सीएम योगी की तारीफ, उद्धव पर किया तंज, कहा-हमारे पास योगी नहीं भोगी है
Last Updated 28 Apr 2022 04:30:50 PM IST
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए बधाई दी।
![]() राज ठाकरे (फाइल फोटो) |
राज ने कहा, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में कोई 'योगी' नहीं है, हमारे पास भोगी हैं।
राज ठाकरे ने कहा कि मैंने देवी जगदंबादेवी के चरणों में प्रार्थना की, कि महाराष्ट्र में भी अच्छी भावना बनी रहे।
इस महीने की शुरूआत में, मनसे प्रमुख ने सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा था कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाया जाए, वरना उनके कार्यकर्ता हर एक मंदिर में तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।
| Tweet![]() |