UP: आसाराम के आश्रम में कार में मिला बच्ची का शव, तीन दिन से थी लापता
Last Updated 08 Apr 2022 01:38:03 PM IST
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चार दिन पहले अपने घर से लापता हुई नाबालिग लड़की का शव शुक्रवार को दुष्कर्म के दोषी आसाराम के आश्रम में खड़ी एक कार से बरामद किया गया।
![]() |
कार पिछले कई दिनों से नगर कोतवाली क्षेत्र के बिमौर गांव स्थित आश्रम परिसर में खड़ी थी।
सुबह कार से बदबू आने पर आश्रम के कर्मचारियों ने गाड़ी खोली तो अंदर शव देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह हत्या का मामला है और शव को कार में छिपाकर रखा गया था।
पुलिस और फोरेंसिक टीम आश्रम और कार की तलाशी ले रही है।
| Tweet![]() |