यूपी में आवारा सांड की चपेट में आने से महिला पुलिसकर्मी की मौत

Last Updated 20 Mar 2022 02:32:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक आवारा सांड की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल की मौत हो गई।


आवारा सांड की चपेट में आने से महिला पुलिसकर्मी की मौत

पीड़िता उपासना कुशवाहा अपने पिता के साथ बाइक पर सवार थी, तभी उन्हें बैल ने टक्कर मार दी।

उपासना को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पिता श्याम का हरदोई जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हरपालपुर के एसएचओ उमाकांत दीपक ने बताया कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर उपासना अपने पिता श्याम सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी।

एसएचओ ने कहा कि उनकी बाइक सांडी रोड पर शाहबुद्दीनपुर के पास एक आवारा सांड से टकरा गई।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उपासना हवा में उछलकर करीब पांच मीटर दूर सड़क पर गिर गई। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आई।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment