मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, दोबारा सरकार गठन करने की प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद आचार संहिता समाप्त हो गई है। यूपी में दोबारा सरकार बनाने का मौका मिलने पर मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई।
![]() मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा |
इसके बाद वह राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस्तीफा देने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाकत कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ प्रदेश में दोबारा सरकार गठन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
योगी ने पिछले कार्यकाल की यह आखिरी कैबिनेट बैठक की है। एक बार फिर से यूपी की सत्ता संभालने जा रहे मुख्यमंत्री योगी इस्तीफा देने के बाद सीएम योगी अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गए हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम को अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर होने वाली कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में विधानसभा भंग होने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद देर शाम को राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए दस फरवरी से सात मार्च तक सात चरण में विधानसभा का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसका परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया। जिसमें भाजपा तथा सहयोगी दल ने 273 सीट जीतकर सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है। अब सरकार के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
| Tweet![]() |