सिपाही समेत मां-बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Last Updated 22 Nov 2020 12:59:42 AM IST

जूठन फेंकने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी चचेरे भाइयों ने शुक्रवार देर रात सिपाही, उसकी मां व बहन को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया।


सिपाही अभिजीत, रमावती व निशा की फाइल फोटो।

घटना के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले। जानकारी मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी किसी भी गिरफ्तारी से इनकार किया है। मृतक के भाई की तहरीर पर 15 नामजद व 2 अत लोंगों के विरुद्ध हत्या समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दिलदहला देने वाली यह वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुआं चौकी अंतर्गत चमरौडी चौराहे के समीप हुई। प्रयागराज के एसपी कार्यालय में तैनात सिपाही अभिजीत वर्मा उर्फ गोल्डी (25) पुत्र राम प्रसाद शुक्रवार को डाक डय़ूटी पर मंडल मुख्यालय आया था। यहां पड़ोस में रहने वाले ताऊ देवराज से नाली में जूठन फेंकने को लेकर विवाद हो गया। मामला क्षेत्रीय पुलिस चौकी तक पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर लौट गई।

शाम को एक बार फिर दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया। चौकी पुलिस फिर शाम को मौके पर पहुंची और इस बार भी दोनों परिवारों के बीच सुलह कराकर लौट गई। हालांकि यह लड़ाई सिपाही अभिजीत के ताऊ व उसके परिजनों को नागवार गुजरी। बताते हैं कि इसके बाद देवराज व उसके परिजन लामबंद हो गए। हमलावरों ने घर में घुसकर सिपाही अभिजीत, उसकी मां रमावती (60) व बहन निशा (27) की धारदार हथियारों से हत्या कर दी।  

घटना की खबर मिलने के बाद आईजी के. सत्यनारायण, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर एसपी महेंद्र सिंह चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि हत्यारे तब तक फरार हो चुके थे। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिये गये। हत्यारों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस भले ही इनकार कर रही हो लेकिन बताते हैं कि दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

उधर, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मृतक सिपाही के बड़े भाई और प्रशिक्षु पीएसी जवान सौरभ वर्मा की तहरीर पर 15 नामजद व 2 अत लोंगों के विरुद्ध हत्या समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नामजद लोगों में सोमचंद्र, धरमवीर, धर्मेंद्र पुत्रगण शिवराज, देवराज पुत्र भगवानदीन, रज्जो पत्नी देवराज, शिवपूजन पुत्र भगवानदीन, धरमली पत्नी शिवपूजन, सुरेश उर्फ बबलू पुत्र भगवानदीन, राज उर्फ गोपी पुत्र देवराज, शकुंतला पत्नी सोमचंद्र, सूरज पुत्र रामशरण, कामता व रोहित पुत्रगण सुखदेव, शिववती पत्नी धम्रेन्द्र, मछला पत्नी शिवराज के अलावा दो अज्ञात भी शामिल हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
बांदा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment