बारात के दौरान पटाखों में विस्फोट से 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

Last Updated 02 Nov 2020 11:52:46 AM IST

मुजफ्फरनगर के एक गांव में शादी के बारात में पटाखों में विस्फोट होने से पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार रात की है।


(फाइल फोटो)

घायलों की पहचान सावन (7), उम्मेद (8), रिहान (9), अंकित (10) और आमिर (10) के रूप में की गई है।

यह घटना शाहपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पालदा गांव में एक बारात के जाने के दौरान हुई।

सीओ विरजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि पटाखों से भरे बैग में आग लग गई थी, जिसके कारण यह घटना हुई।

शादी की बारात देख रहे बच्चे पटाखों के पास ही खड़े थे।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि मेरठ पुलिस ने रविवार को मेरठ के एक घर से अवैध पटाखे और विस्फोटक जब्त किए।

सीओ उदय प्रताप के अनुसार, यह छापेमारी एक विशेष सूचना पर की गई थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें जानकारी मिली थी कि तीन-चार घरों में पटाखे बनाए जा रहे हैं, जहां हमने छापे मारे थे, इस दौरान हमने एक घर से पटाखे और अन्य चीजें बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए विस्फोटक बरामद किए थे।"

उन्होंने आगे कहा, "आरिफ नाम के एक व्यक्ति के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था। जब लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो सका, तो उसने अपने चचेरे भाई रिजवान के घर पर ही पटाखे बनाना शुरू कर दिया। जो भी लोग इसमें संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"
 

आईएएनएस
मुजफ्फरनगर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment