यूपी: नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब सिद्धार्थनगर हुआ

Last Updated 06 Oct 2020 11:52:16 AM IST

उत्तर प्रदेश के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है। नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर सिद्धार्थनगर हो गया। इसकी औपचारिक घोषणा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की।


(फाइल फोटो)

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नौगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर स्टेशन कर दिया है। कागजातों में भी यह बदलाव हो गया है।

रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। क्षेत्रीय जनता के साथ सांसद जगदम्बिका पाल भी इसके लिए प्रयासरत थे। सांसद ने इसकी लड़ाई लड़ी थी। नाम बदलने की घोषणा काफी समय पहले की गई थी।

रेलमंत्री ने कहा कि जगदंबिका पाल एक आदर्श सांसद के रूप में जाने जाते हैं। आज का दिन आनंद और उत्सव का है। अर्से से मांग पूरी होने पर जनपदवासी गौरवान्वित होंगे। बौद्ध अनुयायियों के लिए भी सुखद क्षण होगा। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में कई अहम कार्य हुए हैं। स्टेशन के दूसरे प्लेटफॉर्म से सटे मुख्य सड़क का निर्माण कराने की जरूरत है। जिससे डुमरियागंज, बांसी, इटावा जैसे क्षेत्रों से पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।

मालूम हो कि सबसे पहले वाराणसी जंक्शन से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था। ये स्टेशन यूपी के चंदौली जिले के शहर मुगलसराय में आता है।

इससे पहले वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस स्टेशन रखा गया है। इलाहाबाद जंक्शन का नाम भी बदलकर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया। हालांकि इस शहर में लगभग शुरुआत से ही प्रयागराज नाम का एक और स्टेशन मौजूद है जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के करीब है।

आईएएनएस
सिद्धार्थनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment