उत्तर प्रदेश के कौशांबी में युवती का कथित रूप से अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

Last Updated 06 Oct 2020 01:01:31 AM IST

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती का कथित तौर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है।


यूपी के कौशांबी में युवती का कथित रूप से अपहरण कर गैंगरेप

कौशांबी के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

युवती के पिता ने आरोप लगाया कि गांव को दो युवक 13 सितंबर को उसकी बेटी का अपहरण कर उसे पश्चिम सराय थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर ले गए। वहीं पर उन दोनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।

पिता ने कहा कि करीब एक सप्ताह पहले उसकी बेटी युवकों के कब्जे से भाग कर अपने घर लौट आई। इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग् की गई लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद  एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो चचेरे भाई है। उन्होंने बताया कि महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है और उसका भी बयान जल्द दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

भाषा
कौशांबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment