कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी शीघ्र: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए शीघ्र वैक्सीन उपलब्ध होगी और इसका ट्रायल शुरू हो गया है।
![]() उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रयागराज के मेडिकल कालेज में लगाई गई कोबास लैब और एसआरएन अस्पताल में 220 बेड़ वाला नवनिर्मित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लखनऊ से वचरुअल उद्घाटन करने के बाद कहा कि कोरोना से राहत के लिए शीघ्र ही वैक्सीन उपलब्ध होगी और इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू मेड़किल कालेज को कोबास लैब की बहुत दिनों से प्रतीक्षा थी। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों देश को तीन कोबास लैब प्रदान किये थे लेकिन राज्य सरकार के किसी भी मेड़िकल कालेज में यह पहली लैब है। इसके स्थापित होने के बाद टेस्ट की क्वालिटी को बढ़ाने के साथ ही आईटीपीसीआर से टेस्ट की क्षमता को आगे बढाने में काफी मदद मिलेगी। प्रयागराज में इसके स्थापित होने के बाद क्षमता और बढ़ेगी तथा आपसपास के जिले प्रतापगढ़, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट और मिर्जापुर सेमत काफी बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा।
| Tweet![]() |