प्रियंका ने सरकार को घेरा, कहा- संकटकाल में प्रचार से ज्यादा समाधान पर ध्यान दें

Last Updated 22 Jun 2020 01:10:40 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोजगार को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार को संकटकाल में प्रचार से ज्यादा लोगों की समस्याओं के समाधान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वेबसाइट पर लिखी गयी खबर के लिंक को शेयर करते हुए लिखा, "एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री लाखों नौकरियां देने का दम भर रहे हैं तो दूसरी तरफ कानपुर के युवा दंपति ने लॉकडाउन में गई नौकरी के कारण भूख के कारण मौत को गले लगा लिया। सरकार को संकटकाल में प्रचार से ज्यादा लोगों की समस्याओं के समाधान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।"

इसके पहले उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से एक वेबसाइट की खबर को पोस्ट करते हुए लिखा था, "जिन युवाओं ने मेहनत करके परीक्षा दी, जो साल भर से अपनी मेहनत का फल मिलने का इंतजार कर रहे थे, उनको न्याय चाहिए। इतने बड़े घोटाले में सरकार 'लीपापोती मोड' में है क्योंकि उसमें सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों का नाम सामने आ गया।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment