मायावती ने मुलायम को बताया ‘असली नेता’, की जिताने की अपील

Last Updated 19 Apr 2019 10:56:06 AM IST

बरसों पुरानी दुश्मनी भूल कर बसपा प्रमुख मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी में शुक्रवार को चुनावी रैली के दौरान मंच साझा किया और मायावती ने मुलायम को जिताने की अपील करते हुए उन्हें ‘असली नेता’ करार दिया।


मायावती, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव

1995 में हुए बहुचर्चित गेस्टहाउस कांड के बाद सपा से रिश्ते तोड़ चुकीं मायावती आज जब रैली के लिए क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान में पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।

सपा के गढ़ मैनपुरी में मायावती का स्वागत करने वालों में बड़ी संख्या सपा कार्यकर्ताओं की थी।    

मायावती ने मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव को जिताने की अपील करते हुये कहा, ‘‘इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में खुद मुलायम के समर्थन में वोट मांगने आई हूं। जनहित में कभी-कभी हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। देश के वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।’’      

उन्होंने कहा, ‘‘आप मुझसे जानना चाहेंगे कि 2 जून 1995 के गेस्टहाउस कांड के बाद भी सपा-बसपा गठबंधन कर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में खुद मुलायम के समर्थन में वोट मांगने आई हूं। जनहित तथा पार्टी के मूवमेंट के लिए कभी-कभी हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। देश के वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मेरी अपील है कि पिछड़ों के वास्तविक नेता मुलायम सिंह यादव को चुनकर आप संसद भेजें। उनके उत्तराधिकारी अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।’’       

मायावती ने कहा, "मैनपुरी से मुलायम सिंह का विशेष लगाव रहा है। मोदी की तरह मुलायम सिंह नकली सेवक नहीं हैं। उन्होंने मैनपुरी की जी-जान से सेवा की है।"

उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि इन्होंने (मुलायम सिंह यादव) समाजवादी पार्टी के बैनर तले उत्तर प्रदेश में सभी समाज के लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ा है। ये प्रधानमंत्री मोदी की तरह नकली व फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं, मुलायम जी असली हैं। जन्मजात पिछड़े वर्ग के हैं।"

मंच पर मुलायम सिंह के पहुंचने पर मायावती ने खड़े होकर उनका स्वागत किया।     

मायावती ने कहा, ‘‘मैनपुरी के लोग मुलायम को ‘असली नेता’ मानते हैं, खासकर पिछड़े वर्ग के लोग। मुलायम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं। मुलायम सिंह असली पिछड़े वर्ग के हैं, वह मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं।’’       

इस अवसर पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘‘बहुत दिनों के बाद हम और मायावती एक मंच पर हैं।’’    

मुलायम बोले, आपका अहसान कभी नहीं भूलूंगा

सपा को जिताने और कार्यकर्ताओं से मायावती का हमेशा सम्मान करने की अपील करते हुए मुलायम ने कहा, ‘‘आज महिलाओं का शोषण हो रहा है। इसके लिए हमने लोकसभा में सवाल उठाया। संकल्प लिया गया कि महिलाओं का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। आज हमारी आदरणीय मायावती जी आई हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। मैं आपके इस अहसान को कभी नहीं भूलूंगा। मायावती जी का हमेशा बहुत सम्मान करना। समय-समय पर उन्होंने हमारा साथ दिया है।’’      

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव मैदान में हैं। 1995 गेस्ट हाउस कांड के बाद यह पहला मौका है जब वह मायावती के साथ नजर आए। करीब ढाई दशक पहले मुलायम ने कांशीराम के साथ मंच साझा किया था।

भाषा
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment