निठारी कांड : 10 वें मामले में भी कोली को मौत की सजा

Last Updated 03 Mar 2019 02:23:06 AM IST

नोएडा के निठारी गांव में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ मामलों में मौत की सजा पा चुके सुरेंद्र कोली को शनिवार को दुष्कर्म और हत्या के दसवें मामले में भी मौत की सजा सुनाई गई।


नोएडा के उद्योगपति मोनिंदर सिंह पंधेर के नौकर सुरेंद्र कोली (file photo)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने नोएडा के उद्योगपति मोनिंदर सिंह पंधेर के नौकर कोली के खिलाफ यह सजा सुनाई।

ज्ञात हो 2005-06 में 16 लड़कियों की दुष्कर्म के बाद हत्या व कुछ मामलों में नरभक्षण के दोषी कोली को इससे पहले नौ मामलों में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है।

तीन मामलों में पंधेर भी आरोपी था और उसे भी मौत की सजा सुनाई गई थी लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक मामले में उसे बरी कर दिया।

ज्ञात हो दिसंबर 2006 में नोएडा के निठारी गांव में पंधेर के घर के पीछे नाले से मानव-अवशेष मिलने पर जघन्य हत्याओं का यह मामला प्रकाश में आया था।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment