राम मंदिर निर्माण को लेकर अखाड़ा परिषद और शिया वक्फ बोर्ड सहमत

Last Updated 13 Nov 2017 05:15:20 PM IST

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और शिया वक्फ बोर्ड के बीच हुई बैठक में जन्मभूमि परिसर में राम मन्दिर निर्माण और अयोध्या सीमा से बाहर किसी मुस्लिम आबादी में मस्जिद का निर्माण किये जाने को लेकर आपसी सहमति बनी.


(फाइल फोटो)

अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद हल निकालने के लिये आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी और शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के बीच करीब आधे घंटे बन्द कमरे में चली गुप्त-गू के बाद दोनो अध्यक्षों ने संवाददाताओं को बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण यथास्थान पर किये जाने को लेकर कोई विवाद नहीं रह गया है. शीघ्र ही मन्दिर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

बैठक में इस बात पर बनी कि मस्जिद का निर्माण अयोध्या और फैजाबाद की सीमा के बाहर किसी मुस्लिम आबादी में किया जाये.


        
मंहत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि बाबरी मस्जिद के नाम पर देश में कहीं भी किसी मस्जिद का निर्माण नहीं होगा. किसी अन्य नाम से मस्जिद का निर्माण हो हमें कोई परेशानी नहीं है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment