गाजियाबाद में डाबर, भूषण स्टील सहित 65 कंपनी बंद

Last Updated 12 Nov 2017 04:01:24 PM IST

प्रदूषण के गंभीर स्तर तक पहुंच जाने के कारण उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाबर और भूषण स्टील समेत 65 कारखानों को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया है.


(फाइल फोटो)

गाजियाबाद की जिला अधिकारी रितु माहेरी ने बताया है कि जिले की सभी मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है, ताकि स्मॉग से निपटने में कुछ राहत मिल सके.

उन्होंने बताया कि स्मॉग को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सचेत है और लोगों के बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने 18 बिल्डरों पर कार्रवाई करते हुए पौने पांच लाख रूपये का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों के मुताबिक निर्माण स्थल पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था न करने, निर्माण सामग्री को ढककर न रखने तथा निर्माण स्थल पर सुरक्षा जाली जैसे मानकों का पालन नहीं करने पर इन बिल्डरों पर अर्थदण्ड लगाया गया है.

_SHOW_MID_AD_

गौरतलब है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले करीब एक सप्ताह से स्मॉग के कारण धुंध फैली हुई है और पर्यावरण में पार्टिकुलेट मैटर 10 और 2.5 खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment