मोदी के 3 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं : रविशंकर प्रसाद

Last Updated 11 Nov 2017 03:13:38 PM IST

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी की वजह से नक्सलवाद और आतंकवाद पर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार के तीन साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं हुआ.


मोदी के 3 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं : रविशंकर प्रसाद

शनिवार को लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में शामिल होने आए थे. किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर कानून मंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी किसान आत्महत्या करे, यह सही नहीं है.
 
उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार आई थी तब मोबाइल का निर्माण करने वाली केवल तीन कंपनियां थी. लेकिन आज के समय में 104 कंपनियां हैं. हम देश के छह करोड़ गांव के गरीबों को डिजिटली साक्षर करने जा रहे हैं.

भारत लगातार डिजिटल भुगतान का केंद्र बन रहा है.

जीएसटी के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 130 करोड़ लोगों के हिन्दुस्तान में अगर कोई सरकार दावा करती है कि उसके पास सभी जानकारी है तो यह गलत है. इसलिए जीएसटी में संशोधन किए जा रहे हैं.

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment