अयोध्या विवाद के निबटारे के लिए प्रस्ताव छह दिसंबर तक तैयार करेगा शिया वक्फ बोर्ड

Last Updated 07 Nov 2017 01:45:26 PM IST

उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने आज कहा कि वह अयोध्या विवाद के शांतिपूर्ण तरीके से निबटारे के लिए छह दिसंबर तक एक मसौदा प्रस्ताव तैयार करेगा.


अयोध्या विवाद पर 6 दिसंबर तक मसौदा होगा तैयार- शिया वक्फ बोर्ड

गौरतलब है कि छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को गिराया गया था .

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने पीटीआई भाषा से कहा कि वह शंकराचायरे और महंतों से मिलने के लिए इसी माह अयोध्या जाएंगे.

उन्होंने कहा इनमें से कई के साथ मैंने प्रस्ताव की शतरे पर पहले ही बात कर ली है ताकि विवाद का आपसी सहमति से शांतिपूर्ण तरीके से हल निकाला जा सके. 

रिजवी के अनुसार, जिन लोगों ने उन्होंने बात की उनमें कुछ याचिकाकर्ता भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छह दिसंबर तक यह प्रस्ताव तैयार हो जाएगा.

रिजवी ने पिछले माह आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्रीरविशंकर से बेंगलूरू में मुलाकात की थी और उन्हें शिया वक्फ बोर्ड के पक्ष से अवगत कराया था जिसमें कहा गया था कि मंदिर का निर्माण उसी स्थान पर किया जाना चाहिए.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment