लखनऊ में मेट्रो रेल सेवा शुरू, राजनाथ सिंह और योगी ने किया उद्घाटन

Last Updated 05 Sep 2017 03:44:53 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए आज का दिन ऐतहासिक है, क्योंकि यहां के बाशिन्दों के लिए बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत हो गयी.


लखनऊ में मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत (फाइल फोटो)

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो रेल के प्रथम चरण में ट्रान्सपोर्टनगर से चारबाग तक चलने वाली ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.  गृह मंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मेट्रो रेल की सवारी भी की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखकर मेट्रो ट्रेन को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के लिये रवाना किया. मेट्रो रेल में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या तथा अन्य लोगों ने सफर किया. कल से आम लोग भी इसमें सफर कर सकेंगे. लखनऊ में पूरी मेट्रो सेवा हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक करीब 23 किलोमीटर में बननी है. पहले चरण में ट्रान्सपोर्ट नगर से चारबाग तक का किराया 30 रूपये तय किया गया है.

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज का दिन लखनऊ शहर के लिए ऐतिहासिक बन गया जो नवाबों के शहर के साथ- साथ लखनऊ मेट्रो के लिए जाना जाएगा. उन्होने कहा कि लखनऊ के चारों ओर 104 किलोमीटर की रिंग रोड बनाई जाएगी. इसका काम शुरू हो चुका है. उन्होने कहा कि मेट्रो शुरू होने से लखनऊ की स्मार्टनेस बढ़ गई है. ये स्मार्ट शहर बन गया है. लखनऊ को मार्डन ट्रांसपोर्टेशन के तौर पर देखा जा रहा है. इतने बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट को पूरा करना आसान नहीं था. यकीन नहीं था कि ये प्रोजेक्ट इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा. मेट्रो की शुरुआत से लखनऊ में विकास के द्वार खुल गए है. विशेष रुप से ई श्रीधरन को इसके लिये बधाई के पात्र है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में चलने वाली सभी मेट्रो के लिए एक कॉर्पोरेशन बनाया जायेगा. लखनऊ मेट्रो के लिए जनता और मेट्रो मैन ई. श्रीधरन इसके लिये धन्यवाद के पात्र है.

इस अवसर पर मेट्रो मैन  ई. श्रीधरन ने कहा "इस अवसर पर मैं लखनऊ की जनता से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे इसकी देखभाल करें, अनुशासन के साथ उपयोग करें. इसको इतनी तेजी से पूरा करने के लिए मैं हार्दिक धन्यवाद दे रहा हूं." लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. यह साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

इस दूरी के लिये  ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग में स्टेशन बनाये गये हैं.  इसका एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है.



आम लोगों के लिये प्रथम चरण में ट्रांसपेर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो रेल चलायी जा रही है. प्रथम चरण की रेलसेवा की स्पीड 40 से 45 किमी प्रतिघंटा रखी गयी है. ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक करीब साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी में आठ स्टेशन हैं. ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी. यह दूरी 15 से 20 मिनट में तय हो जाएगी. हर स्टेशन पर ट्रेन 30 से 40 सेकेंड रुकेगी. जिन स्टेशन पर अधिक लोड होगा वहां 40 सेंकेड का स्टापेज होगा, वरना सामान्य तौर 30 सेकेंड ही ट्रेन रुकेगी. मेट्रो सेवा सुबह छह बजे से शुरू होगी और रात दस बजे तक चलेगी.

प्रथम चरण में चार कोच लगाये जायेंगे. प्रति दिन तीन लाख लोगों के सफर करने का अनुमान है. ट्रेन दिन में 135 राउण्ड लगायेगी. यात्रियों को सभी स्टेशनों पर सात मिनट के बाद नई रेल मिलेगी.

लखनऊ मेट्रो रेल उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिये प्रदेश के सभी मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई अन्य नेताओं को आमंत्रित किया गया था.      
इस अवसर पर लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के मुख्य सलाहकार और मेट्रोमैन नाम से मशहूर ई श्रीधरन इस समारोह में मौजूद थे. लखनऊ रेल परियोजना का शिलान्यास दिसम्बर 2013 में किया गया था जबकि एक दिसम्बर 2016 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्रायल मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मेट्रो रेल सेवा को लखनऊ से पांच बार सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई का समर्पित किया. गौरतलब है कि श्री सिंह लखनऊ संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद है.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment