गोरखपुर मामले में सरकार बेहिचक करें कार्रवाई: मुलायम
Last Updated 12 Aug 2017 04:25:33 PM IST
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में बच्चों की अकाल मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
![]() सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो) |
यादव ने आज लखनऊ में कहा कि मामला काफी संवेदनशील है. सरकार को मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिये.
उनका कहना था कि मानवता को झकझोर देने वाली इस घटना को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिये. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलाह दी कि बिना हिचक मामले में तत्काल कार्रवाई करें.
| Tweet![]() |