मथुरा में रक्षाबंधन का पर्व मनाया हेमा मालिनी ने

Last Updated 08 Aug 2017 12:34:08 AM IST

मथुरा की भाजपा सांसद हेमामालिनी ने सोमवार को भाई-बहिन के पवित्र प्रेम का त्योहार पहली बार मथुरा में ही मनाया.


मथुरा में रक्षाबंधन का पर्व मनाया हेमा मालिनी ने

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, ब्रह्मकुमारी बहिनों एवं निर्बल वर्ग के बच्चों को राखी बांधकर यह पर्व मनाया.

पिछले तीन दिन से मथुरा प्रवास कर रहीं 68 वर्षीय अभिनेत्री और भाजपा सांसद ने सोमवार सुबह सबसे पहले वृन्दावन के ठा. राधारमण मंदिर में अपने आराध्य भगवान को राखी अर्पण कर रक्षाबंधन की शुरूआत की.

इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बांकेबिहारी माहेरी, विभाग प्रचारक धम्रेद्र को राखी बांधकर एवं शॉल ओढ़ाकर राष्ट्ररक्षा का संकल्प दिलाया.

इस मौके पर उन्होंने कहा, मथुरा की सांसद होने के नाते यहां के लोगों से निजी लगाव महसूस करती हूं. इसीलिए मेरा प्रयास रहता है कि हर त्यौहार पर यहां के लोगों के बीच रह सकूं. 

उन्होंने कहा, इस वजह से ही मैंने पिछले वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दीपावली एवं इस वर्ष होली का त्योहार भी मथुरा में ही रहकर मनाया और यही कारण है कि आज मैं मथुरा में रक्षाबंधन का त्योहार भी मना रही हूं. 

उन्होंने बताया, निर्बल वर्ग की बस्तियों से आए बच्चों ने रक्षाबंधन की बधाई दी. मैंने भी उन्हें राखी बांधकर बहुत सुखद महसूस किया. उन्होंने अपने क्षेत्र की कुछ समस्याएं भी बताई हैं जिनका जल्द ही निराकरण कराने का प्रयास करूंगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment