वाराणसी में मुस्लिम बहनों ने भी हिंदू भाइयों को बांधीं राखी

Last Updated 07 Aug 2017 08:56:37 PM IST

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रक्षाबंधन पर सोमवार को कुछ अलग ही रंग नजर आया.


(फाइल फोटो)

जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधने बड़ी संख्या में बहनें उन तक पहुंचीं, जबकि कई इलाकों में हिंदू बहनों के साथ-साथ बहुत सी मुस्लिम बहनों ने भी भाइयों की कलाईयों पर राखियां बांधीं.
        
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार को एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू महिलाओं के अलावा मुस्लिम महिलाओं ने भी राखियां बांधीं और मुंह मीठा कराया, जबकि श्री कुमार ने बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया.
        
वाराणसी में ड्यूटी पर तैनात सैकड़ों पुलिसकर्मियों को बहनों ने तिलक लगाकर कलाइयों पर राखियां बांधी और उनकी दीर्धायु की कामना की. अनेक पुलिसकर्मियों ने बहनों को सुरक्षा देने का वादा के साथ ही कई तरह के उपहार दिये. ज्यादातर थानों में बहनों ने अपने क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को राखियां बांधीं और मुंह मीठा करवाया.


        
सारनाथ थाने में दिव्यांग बहनों ने पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और मुंह मीठा करवाया. जगह-जगह तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के अलावा लोहता, मीर्जापुराद, लंका, भेलूपुर, सारनाथ, आमदमपुर, सिगरा, चोलापुर आदि थानों में बड़ी संख्या में बहनों ने पुलिस कर्मियों को राखियां बांधीं, जबकि कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने बच्चों को मिठाईयां बांटी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment