हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने आगरा में पुलिस पर हमला किया

Last Updated 23 Apr 2017 03:08:34 PM IST

फतेहपुर सीकरी में दो समूहों के बीच के विवाद ने आगरा को भी अपनी चपेट में ले लिया जहां हिंदुत्व संगठनों ने शनिवार रात को उत्पात मचाया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की तथा वाहनों में तोड़फोड़ की.


(फाईल फोटो)

फतेहपुरी सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक चौधरी उदय भान सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता अपने पार्टी सदस्यों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिनके खिलाफ फतेहपुर सीकरी में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सूत्रों ने बताया कि सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फतेहपुर सीकरी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की.



हिंदुत्व गुटों ने शनिवार को ताजमहल की घेराबंदी करने की कोशिश की और भगवा स्कार्फ पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर 500 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन घुसने की कोशिश की.

एआईआई अधिकारियों ने उनकी शिकायतों पर गौर करने का आश्वासन दिया. यहां तक कि केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय ने एक नोट भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि किसी भी रंग के किसी स्कार्फ पर प्रतिबंध नहीं है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment