यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज आएंगे दिल्‍ली, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर शाह से करेंगे चर्चा

Last Updated 21 Mar 2017 09:50:28 AM IST

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज (मंगलवार) दिल्‍ली आएंगे. योगी दिल्ली में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.


उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

मुख्‍यमंत्री चुने जाने के बाद योगी का यह पहला दिल्‍ली दौरा होगा.

सूत्रों के मुताबिक योगी की पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह के साथ भी बैठक होगी. बैठक में मंत्रियों के विभाग के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है.

इसके अलावा वह संसद भी जा सकते हैं. योगी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को संसद की सदस्याता से अपना इस्तीफा भी सौंप सकते हैं.

योगी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद हैं.

उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के विभागों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है. योगी के साथ मंत्रिपरिषद में दो उप मुख्यमंत्री, 22 कैबिनेट मंत्री, नौ स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 13 राज्य मंत्री हैं.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment