यूपी के गाजियाबाद में होटल में छापा, 100 गिरफ्तार

Last Updated 21 Mar 2017 06:58:27 AM IST

गाजियाबाद शहर के बजरिया इलाके में रेलवे रोड पर बने होटलों पर सोमवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान करीब 100 पुरूष और महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया.


गाजियाबाद में होटल में छापा, 100 गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि छापे के बाद इलाके के पुलिस उपाधीक्षक समेत 14 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया. वहीं जी टी रोड कोतवाली के थाना प्रभारी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गयी है.

एक सूचना के आधार पर उपाधीक्षक सलोनी अग्रवाल और महिला थाने की प्रभारी आरती सोनी के नेतृत्व में उन होटलों पर छापेमारी की गयी जहां देहव्यापार होने की आशंका थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि छापे के कार्यक्र म की जानकारी स्थानीय पुलिस और उसके अधिकारियों को नहीं दी गयी थी.

एसएसपी ने कहा कि कमरों की तलाशी के दौरान लड़कियां और युवक आपत्तिजनक हालत में पाये गये और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस द्वारा 50 जोड़ों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें कल अदालत में पेश किया जायेगा.

एसएसपी ने कहा कि डीएसपी इंदरपाल सिंह :क्षेत्राधिकारी शहर प्रथम: और चौकी प्रभारी को एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ वहां से हटा दिया गया है और थाना प्रभारी कोतवाली परशुराम के खिलाफ जांच गठित कर दी गयी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment