ताजनगरी आगरा में एहतियातन अतिरिक्त सतर्कता

Last Updated 01 Dec 2015 12:18:55 PM IST

पेरिस पर आईएसआईएस के हमले के बाद मंडराते आतंकी खतरे के बीच ताजमहल की वजह से दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र उत्तर प्रदेश के आगरा सरीखे शहरों में एहतियातन अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.


ताजनगरी में एहतियातन अतिरिक्त सतर्कता (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विवादित ढांचा ढहाने की तारीख पर देश के दुश्मनों द्वारा दहशत फैलाने के लिए खुराफात किये जाने की आशंका है. इसके मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने छह दिसंबर के लिए पुलिस को अलर्ट किया है.

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर पुलिस से रेलवे और बस स्टेशनों, प्रमुख धर्मस्थलों के अलावा होटलों की सुरक्षा बढ़ाए जाने के लिए कहा गया है.

सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने उन देशों के पर्यटकों पर खास नजर रखने के लिए निर्देश दिए हैं, जिनमें आईएसआईएस का जाल फैल चुका है. इनमें सीरिया और इराक शामिल हैं.

स्थानीय अभिसूचना इकाई एलआईयू से कहा गया है कि इन देशों से आने वाले युवाओं पर खास तौर से नजर रखी जानी चाहिए. यह मालूम किया जाए कि उनके आने का मकसद पर्यटन ही है या कुछ और. मेहमान के तौर पर आये लोगों की मूवमेंट की भी पूरी जानकारी रखने की हिदायत दी गई है.

इस बीच, प्रदेश और केंद्र की खुफिया एजेंसियों ने छह दिसंबर के लिए अलग से अलर्ट जारी किया है.

सूत्रों ने बताया कि इस बार खास तौर पर सिमी के सदस्यों की गतिविधियों को मालूम करके कार्रवाई करने के निर्देश हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment