यूपी में चार चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

Last Updated 04 Sep 2015 09:44:11 PM IST

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे और इसकी अधिसूचना 13 सितम्बर को जारी हो सकती है.




चार चरणों में यूपी पंचायत चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना आगामी 13 सितम्बर को जारी हो सकती है.

चुनाव की तैयारियों में लगे राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी आठों जोन के अधिकारियों के साथ बैठकें पूरी कर ली हैं.

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम सभाओं के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियों के लिए राज्य निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार अग्रवाल ने सभी क्षेत्र की बैठकें कर ली हैं.

प्रत्येक बैठक में संबंधित क्षेत्र के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

चुनावों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से कराने के लिए 76626 मतदान केन्द्र और एक लाख 81 हजार 968 मतदेय स्थल बनाये गये हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment