अमौसी में आतंकी धमकी के बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Last Updated 29 Mar 2015 01:30:37 PM IST

यूपी की राजधानी के अमौसी में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की धमकी के चलते हाई अलर्ट कर दिया गया.




आतंकी धमकी के बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

सुरक्षा कड़ी कर दी गयी और एयरपोर्ट के अंदर व बाहर चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू हो गयी.

सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर रात मुंबई एरिया ट्रैफिक कण्ट्रोल (एटीसी) को सूचना मिली की कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर आतंकी दो विमानों में वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

यह जानकारी एटीसी को अनजान कॉल के जरिये मिली थी. मुंबई एटीसी ने आनन-फानन में धमकी भरे कॉल की सूचना चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के एटीसी को दी। एटीसी में तैनात अफसर ने इसकी जानकारी तुरंत एयरपोर्ट के आलाधिकारियों को दी.

इसके बाद अमौसी एयरपोर्ट की सुरक्षा- व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी. एयरपोर्ट प्रशासन के अलावा जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचने लगे थे. हालांकि, मुंबई एटीसी को मिली कॉल को फर्जी बताया जा रहा है.

इस सम्बंध में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के निदेशक एसके होता ने बताया कि रात में सुरक्षा सम्बंधी सूचना मिली थी, जिसके बाद एयरपोर्ट की चौकसी और बढ़ा दी गयी और अंदर व बाहर चप्पे-चप्पे की तलाशी करायी जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment