उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी ने ली 18 की जान

Last Updated 18 Apr 2014 12:21:43 PM IST

यूपी के कई शहरों में धूल भरी आंधी और बारिश की वजह से दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है.




आंधी की वजह हुई मौत (फाइल)

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में धूल भरी आंधी चल रही है. भीषण आंधी आने से कम से कम 18 लोगों के मारे जाने और लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान होने की खबर है.

यूपी में शुक्रवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली है. खबर है कि यूपी के इटावा में मोदी की रैली के लिए बनाये गये पंडाल आंधी से उड़ गयी है, जिसे फिर से बनाया जा रहा है.

आंधी गुरुवार रात से चल रही है. उधर, राजधानी दिल्‍ली सहित देश के कई शहरों में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश होने से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं कई शहरों में बारिश के साथ गिरे ओलों ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.

आधिकारियों के अनुसार, गुरुवार देर रात तेज आंधी और बारिश से लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. गेहूं और आम की फसल चौपट हो गई है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment