Rajasthan: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, हादसे में 3 लोगों की मौत

Last Updated 06 Jun 2025 01:17:41 PM IST

राजस्थान के नीमराणा के पास शुक्रवार सुबह एक कार खड़े ट्रेलर ट्रक में जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।


पुलिस ने बताया कि हादसा कोटपुतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा के पास हुआ।

नीमराणा थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि कार में सवार लोग खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन के बाद लौट रहे थे। मृतकों की पहचान गुरुग्राम के खांडसा निवासी सतीश गौड (42), उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अंकुश सिंह (38) और हरियाणा के अंबाला निवासी गुरमीत सिंह (52) के रूप में हुई है।

पीड़ित रिश्तेदार थे और गुरुग्राम में एक ही निजी कंपनी में काम करते थे। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र शर्मा (62) गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया, "दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से ट्रेलर ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। क्षतिग्रस्त वाहन को अलग करने और शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।"

हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर लगभग आधे घंटे तक जाम रहा।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment