40 लाख महिलाओं को मुफ्त मोबाइल फोन बांटेगी राजस्थान सरकार

Last Updated 27 Jun 2023 06:28:53 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के एक किसान महोत्सव में राज्य की लगभग 40 लाख महिलाओं को जुलाई माह में स्मार्टफोन और तीन साल के लिए मुफ्त इंटरनेट दिए जाने की घोषणा की ।


Ashok Gahlot

सोमवार को उदयपुर में एक किसान महोत्सव को संबोधित करते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोबाइल फोन का वितरण 25 जुलाई से शुरू होगा। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। गहलोत ने कहा, कि पीएम मोदी मार्केटिंग में एक्सपर्ट हैं। वह किसानों को साल में तीन बार में 6 हजार रुपए देते हैं।

मगर वहीं कांग्रेस सरकार लोगों को 2,000 यूनिट बिजली मुफ्त देती है, जिसकी कीमत 1,800 रुपये और सालाना 21,600 रुपये होती है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलतेे हुए कहा कि 9 साल के कार्यकाल में उनसे एमएसपी पर कोई कानून क्यों नहीं बना। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि "जब मोदी जी गुजरात के सीएम थे, तो वह यूपीए से सवाल करते थे कि सरकार एमएसपी पर कोई कानून क्यों नहीं बना रही है। अब मैं मोदी जी से सवाल करता हूं कि एमएसपी पर कोई कानून क्यों नहीं बनाया गया।

आईएननस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment