राजस्थान: नगर निकायों में सड़क विकास कार्यों के लिए स्वीकृति, CM गहलोत ने मंजूर किए 712 करोड़

Last Updated 22 Jun 2023 03:42:49 PM IST

राजस्थान सरकार ने 109 नगर निकायों में सड़क विकास कार्यों के लिए 712 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है।

इसके तहत राज्य के 109 नगर निकायों में मुख्य सड़कों के मरम्मत आदि के काम हो सकेंगे।

गहलोत की बजट घोषणा के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 50 किलोमीटर, नगर परिषद क्षेत्र में 35 किलोमीटर तथा नगर पालिका क्षेत्र में 20 किलोमीटर सड़कों के कार्य करवाए जाने प्रस्तावित हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 96 नगर निकायों के 1375 कार्यों के लिए 489 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में प्रदेश में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने की दृष्टि से विभिन्न सड़क विकास कार्यों की घोषणा की गई थी।

एक अन्य फैसले के तहत राज्य के 401 राजकीय महाविद्यालयों में ‘ओपन जिम’ स्थापित करने के लिए 18.04 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment