सरिस्का टाइगर रिजर्व: आग बुझाने की कोशिश जारी, वायुसेना के हेलिकॉप्टर-SDRF के जवान जुटे; मोदी ने की CM से बात

Last Updated 30 Mar 2022 04:03:46 PM IST

राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य में आग को बुझाने का काम बुधवार को फिर शुरू हुआ और वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर ने पानी का छिड़काव किया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से बात की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य के जंगलों में लगी भीषण आग के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की और स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सरिस्का बाध अभयारण्य में लगी आग के मुद्दे पर बात की। प्रधानमत्री ने स्थिति पर चिंता जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। ’’

 

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा,‘‘आग मंगलवार रात ज्यादा नहीं फैली और कल की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक पर काबू पा लिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि जहां बड़े-बड़े घास के मैदान थे वहां आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस इलाके में घास के मैदान कम हैं, वहां अब भी आग लगी हुई है, इसलिए हमें उम्मीद है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा।"

उनका कहना था कि जो आग कल दिन में 10 वर्ग किलोमीटर में फैल गई थी वह अब पांच छह वर्ग किलोमीटर में रह गई और हेलीकॉप्टर पास की सिलीसेढ़ से पानी लाकर छिड़काव कर रहे हैं। उनके मुताबिक आग बुझाने के काम वन विभाग के कर्मचारियों, नेचर गाइड और स्थानीय लोगों के साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की दो बचाव टीम भी लगी हुई
हैं।

एसडीआरएफ कमांडेंट पंकज चौधरी ने कहा कि टीम ऑपरेशन में सहयोग कर रही हैं।

गहलोत ने मंगलवार को बताया था कि सरिस्का के जंगल में लगी आग काफी हद तक नियंत्रण में है.

उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को लगी आग पर सोमवार को काबू पा लिया गया लेकिन यह बाद में फिर भड़क गई।

वन विभाग ने आसपास के गांवों के लोगों से जंगल में नहीं जाने को कहा है क्योंकि जहां आग लगी है वहां चार बाघ और पांच शावक घूमते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में कोई बाघ नहीं फंसा है और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में स्थित सरिस्का अभयारण्य में 27 बाघ और कई अन्य जानवरों प्रजातियां हैं।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment