पंचायत चुनाव: राजस्थान में 21 जिलों में मतदान जारी, सुबह 10 बजे तक 10.90 फीसदी मतदान

Last Updated 27 Nov 2020 01:00:51 PM IST

राजस्थान में 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण के चुनाव के लिए सुबह 7:30 बजे से जारी मतदान शाम 5 बजे तक होगा। सुबह 10 बजे तक 10.90 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।


चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि झुंझुनू, नागौर, अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 59 पंचायत समितियों के 1137 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है।

इन जिलों में कुल 1137 पंचायत समिति में 3472 उम्मीदवार मैदान में हैं।

उन्होंने बताया कि मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 8403 मतदान केंद्रों पर 59 लाख 86 हजार 378 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

इनमें 30 लाख 89 हजार 493 पुरुष, 28 लाख 96 हजार 868 महिला एवं 17 अन्य मतदाता हैं।
 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment