राजस्थान: BJP नेता राजेन्द्र राठौड़ भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी
राजस्थान में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ को भी कोरोना वायरस हो गया है। सिंह ने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी।
![]() राजेन्द्र सिंह राठौड़ (file photo) |
उन्होंने बताया कि बुधवार को जांच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैं लगभग चार-पांच बार अपनी कोरोना की जांच करवा चुका हूं। विधानसभा सत्र के समय भी जांच कराई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी। गत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हों
आज जाँच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है । मैं लगभग 4-5 बार अपनी कोरोना की जाँच करवा चुका हूं। विधानसभा सत्र के समय भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी। विगत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क आएं हो कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जाँच करवाएं।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) September 2, 2020
कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जांच कराएं।
सिंह की सुबह कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वह गत 31 अगस्त से एक सितंबर तक हनुमानगढ़ जिले में विभिन्न जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोगों से मिले थे। वह मंगलवार को हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। हनुमानगढ़ में अब उनके संपर्क में आए लोग अपना कोरोना टेस्ट करा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना से पीड़ित होने पर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री रमेश मीणा एवं विधायक हमीर सिंह जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती हैं।
| Tweet![]() |