राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 82 हजार से अधिक

Last Updated 01 Sep 2020 12:40:30 PM IST

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 670 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 82 हजार को पार गई वहीं छह मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर एक हजार साठ से अधिक पहुंच गया।


चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नये मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82 हजार 363 पहुंच गई। प्रदेश में जयपुर एवं अजमेर में दो-दो, बीकानेर एवं धौलपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1062 हो गया। इससे जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 277, बीकानेर में 75, अजमेर में 73 एवं धौलपुर में 22 पहुंच गया। 

नये मामलों में सर्वाधिक 108 मामले कोटा में सामने आये जबकि राजधानी जयपुर में 90, जोधपुर में 61, अलवर 57, बूंदी एवं धौलपुर में 37-37, भीलवाड़ा 35, बांसवाड़ा 26, पाली 25, झुंझुनूं 22, बारां एवं झालावाड में 21-21, अजमेर 20, बीकानेर 17, नागौर 14, उदयपुर 13, चित्ताैडगढ 11, डूंगरपुर 10, सीकर नौ , बाड़मेर एवं भरतपुर आठ-आठ एवं सवाईमाधोपुर में छह नये मामले सामने आये।

इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 183 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 881 हो गई। इसी तरह अलवर में 7732, अजमेर 4181, बांसवाड़ा 579, बारां 578, बाडमेर 2236, भरतपुर 3684, भीलवाडा 2189, बीकाने 4459, बूंदी 574, चित्ताैड़गढ 859, धौलपुर 2249,डूंगरपुर 1046, झालावाड़ 1474, झुंझुनूं 1050, कोटा 5474, नागौर 2418, पाली 4041, सीकर 2601, उदयपुर 2431 एवं सवाईमाधोपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 508 पहुंच गई।

प्रदेश में कोरोना की जाचं के लिए अब तक 23 लाख 14 हजार 603 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें 22 लाख 30 हजार 754 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 1486 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है।

हालांकि प्रदेश में अब तक 66 हजार 929 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14 हजार 372 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक सामने आये संक्रमित मामलों में 9362 मामले प्रवासियों के हैं। 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment