राजस्थान सरकार ने किए 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले

Last Updated 19 Aug 2020 09:55:46 AM IST

राजस्थान सरकार ने मंगलवार रात को दो अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख शासन सचिव सहित 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के तबादले कर दिये।


राजस्थान में 14 IAS अधिकारियों के तबादले (प्रतीकात्मक फोटो)

ग्रामीण विकास ओर पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह का तबादला आदिवासी क्षेत्र विकास विभाग में किया गया है।

गृह, नागरिक सुरक्षा और जेल के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह को राजेश्वर सिंह के स्थान पर ग्रामीण विकास ओर पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, योजना, सांख्यिकी और आईटी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार को गृह विभाग में प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है।

वहीं, विभिन्न जिलों में सहायक कलेक्टर के रूप में कार्य कर रहे 11 अन्य भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनरी अधिकारियों को अन्य जिलों में उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment