राजस्थान पुलिस अकादमी में लागू हुई ’नो प्लास्टिक पॉलिसी’

Last Updated 03 Oct 2019 03:43:47 PM IST

राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में स्वच्छ भारत अभियान में सहभागिता करते हुए महात्मा गांधी की 150वीं से 'नो प्लास्टिक पॉलिसी’ लागू कर दी गई है।


अतिरिक्त महानिदेशक तथा राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि इस आशय का आदेश जारी किया जाकर अकादमी के सभी कार्मिकों, प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षुओं को इस पॉलिसी को लागू करने के लिए पाबन्द किया गया है। इस पॉलिसी के तहत अकादमी परिसर में पॉलीथीन, डिस्पोजेबल प्लास्टिक बोतल, ग्लास, कप, प्लेट आदि के प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
    
उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसी प्रतिबद्धता को सुदृढ करने के लिए नो प्लास्टिक पॉलिसी लागू की गई है। राजस्थान पुलिस अकादमी उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ तथा सम्पूर्ण भारत की दूसरी सर्वश्रेष्ठ अकादमी है।
    
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस अकादमी को वर्ष 2008 में तम्बाकु मुक्त क्षेा घोषित कर एक पॉलिसी लागू की गई थी जो आज तक प्रभावी रुप से लागू हो रही है।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment