राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस दिखाती समझदारी तो भारत से अलग नहीं होता करतारपुर साहिब

Last Updated 04 Dec 2018 01:14:19 PM IST

सिखों के प्रमुख धर्मस्थल करतारपुर साहिब को लेकर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं ने थोड़ी समझदारी दिखाई होती तो हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हर बड़ी गलती को ठीक करने का काम उनके नसीब में आया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने किसानों की मुसीबतों के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।    

राजस्थान के नखलिस्तान कहे जाने वाले इस इलाके में दिन की अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित कर रहे मोदी ने भाषण की शुरुआत में ही करतारपुर साहिब के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। हनुमानगढ और गंगानगर जिले में बड़ी संख्या में सिख मतदाता हैं।     

मोदी ने कहा, ‘‘1947 में देश आजाद हुआ। भारत के विभाजन के समय राजगद्दी पर बैठने की जल्दबाजी में कांग्रेस नेतृत्व और कांग्रेस वालों ने गलतियां कीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं में इस बात की थोड़ी भी समझदारी, संवेदनशीलता और गंभीरता होती कि हिन्दुस्तान के जीवन में गुरुनानक देव का स्थान क्या है तो तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता।’’    

उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता के मोह को हम समझ सकते हैं लेकिन सत्ता के मोह में संतुलन भी खो जाए, यह समझ से परे है। राजगद्दी के मोह में कांग्रेस ने जो गलतियां कीं उसका खामियाजा आज हमें भुगतना पड़ रहा है।’’     

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,‘‘कांग्रेस की हर बड़ी गलती को ठीक करने का काम मेरे नसीब में आया है और मेरा नसीब मेरी हाथ की लकीरों में नहीं, बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के हाथ में है।’’     

मोदी ने सवाल किया, ‘‘क्यों कांग्रेस को 1947 में याद नहीं आया कि करतारपुर हिन्दुस्तान में होना चाहिए? आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका श्रेय मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है।’’    

मोदी ने किसान के मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं पर तंज करते हुए कहा कि जिन्हें हरी मिर्च और लाल मिर्च में फर्क पता नहीं वे हमें किसानों की भाषा बता रहे हैं।     

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक ही परिवार की चार पीढियों ने.., जिनको न खेत की समझ है न किसान की समझ है, ऐसी नीति बनाई कि मेरे देश का किसान बर्बाद हो गया।’’ उन्होंने दोहराया ‘‘देश के किसानों की मुसीबत कांग्रेस के 70 साल के पापों का परिणाम है। अगर देश के पहले प्रधानमंत्री एक किसान के बेटे सरदार वल्लभ भाई पटेल बने होते तो देश के किसानों की यह दशा कतई नहीं होती।’’     

मोदी ने कहा कि कर्नाटक में किसानों को कर्जमाफी का वादा करने के बावजूद कांग्रेस हार गयी और उसने पिछले दरवाजे से देवेगौड़ा के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाई।      प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल पहले अखबार कोयला घोटाला, 2जी घोटाला, पनडुब्बी घोटाला जैसी खबरों से भरे रहते थे लेकिन ‘‘आज सरकार बने इतने साल हो गए, अब ऐसी खबरें नहीं आतीं क्योंकि देश के पैसों की लूट बंद हो गई।’’    

मोदी ने विश्वास जताया कि राजस्थान में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई दुविधा नहीं है, भाजपा की जीत निश्चित है। आपने ऐसे व्यक्ति को वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया है जो जीता है सिर्फ आपके लिए, जो जागता है सिर्फ आपके लिए, जो जूझता है तो सिर्फ आपके लिए, अगर वो झुकता भी है तो सिर्फ और सिर्फ आपके लिए।’’    
अपने भाषण में मोदी ने भारतीय नौसेना का दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि वे वीरों की धरती से नौसेना को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विराट समंदर में शौर्य और साहस का प्रतीक बनी हमारी नौसेना हमारे देश की आन-बान और शान है।’’

 

भाषा
हनुमानगढ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment