VIDEO: इराक के नौ बच्चों को जयपुर के डॉक्टरों ने दिया नया जीवनदान

Last Updated 05 May 2017 02:00:56 PM IST

इराक से आए 9 बच्चों को जयपुर के डॉक्टरों ने नया जीवनदान दिया है. ये सभी बच्चें दिल की बीमारी से पीड़ित थे.


इराक से आए 9 बच्चों के परिजन

लेकिन अब बच्चों परिजनों की मुस्कान देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन लोगों ने कितना मुश्किल वक्त निकाला होगा. बच्चों के परिजनों ने डॉक्टरों को शुक्रिया किया.

ये सभी मासूम इराक में चल रहे युद्ध का दंश झेल रहें हैं.

दरअसल इराक में हर एक हजार बच्चों में से 50 बच्चा दिल का रोग लेकर पैदा होता है. मां की कोख में ही बच्चा लड़ाकू विमान की आवाज सुनता है और मां के जरिए ही हवा में मौजूद बारूद का जहर सांस के रूप में उसे मिलता है.

ऐसे में लैड, मरकरी और यूरेनियम जैसे जहरीले केमिकल्स के चलते इन्हें दिल की गंभीर बीमारियां हो जाती है. जिनमें से कई बच्चें तो इस दूनिया में आने से पहले ही खत्म हो जाते है. लेकिन कुछ जयपुर आए नौ-निहालों की तरह खुशनसीब भी होते हैं जिन्हें जयपुर के डॉक्टरों ने नया जीवनदान दिया.



इराक की सरकार ने इन बच्चों जयपुर में इलाज के लिए भेजा जो कि पहला दल है. इसके बाद और भी बच्चे ऑपरेशन के लिए लाएं जाएंगे.

देखें इस खबर की पूरी वीडियो...

 

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment