वायुसेना ने निजी विमानन कंपनी को जोधपुर से जैसलमेर की पहली उड़ान की स्वीकृति नहीं दी

Last Updated 21 Feb 2017 01:37:27 PM IST

भारतीय वायुसेना ने सुरक्षा कारणों से मंगलवार को एक निजी विमानन कंपनी को जोधपुर से जैसलमेर की उड़ान भरने के लिये स्वीकृति नहीं दी.


निजी विमानन कंपनी को उड़ान की स्वीकृति नहीं मिली (फाइल फोटो)

निजी विमानन कंपनी को जोधपुर से जैसलमेर के बीच पहली उड़ान का संचालन करना था, लेकिन भारतीय वायु सेना ने सुरक्षा कारणों से इसकी स्वीकृति नहीं दी.
  
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने सोमवार रात को बताया कि निजी विमानन सेवा प्रदाता कंपनी आज जैसलमेर के लिये ‘नान शेड्यूल्ड फ्लाइट’ उड़ाना चाहती थी. उसे यात्री एवं विमान की सुरक्षा से संबंधित कार्रवाई पूरी नहीं करने और अपूर्ण प्रशासनिक समन्वय की वजह से जैसलमेर वायुसेना स्टेशन ने यह अनुमति नहीं दी.
  
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को सवरेपरि रखते हुए यह निर्णय लिया गया.


  
जैसलमेर हवाई अड्डे का संचालन वर्तमान में वायुसेना के अधीन है.
  
वायुसेना की अनुमति नहीं मिलने पर ‘सुप्रीम एयरलाइंस’ ने कहा कि अनुमति नहीं दिए जाने से कम्पनी को आर्थिक घाटा हुआ है और जरूरत पड़ने पर कम्पनी कानूनी कार्रवाई करेगी.
  
कम्पनी ने जैसलमेर एयरफोर्स बेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजे एक पत्र में विरोध जताया है और इस घटनाक्र म से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिये कानूनी कदम उठाने की बात कही है. इस उड़ान के लिये 16 यात्रियों ने टिकट बुक कराये थे.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment