रोड़वेज का सरकार रखेगी ध्यान-वसुंधरा

Last Updated 18 Jan 2017 09:35:10 PM IST

राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का निजीकरण एवं बंद करने की बात को साजिश बताते हुए कहा है कि सरकार निगम के हितों का पूरा ध्यान रखेगी.


(फाईल फाटो)

श्रीमती राजे ने बुधवार को राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल को यह आासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार निगम के हितों का पूरा ध्यान रखेगी तथा वर्तमान आर्थिक संकट में उचित आर्थिक सहयोग भी करेगी.
    
फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष नाहर सिंह राजावत ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती राजे से मुलाकात की और उन्हें निगम की समस्याओं का ज्ञापन दिया गया. उन्होंने बताया कि निगम में सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया भुगतान के लिए सौ करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि अलग से विचाराधीन है जिस पर शीघ निर्णय होगा.


   
उन्होंने बताया कि निगम के बस अड्डों से बाहर से हो रहे निजी वाहन संचालन को बंद कराने के लिए परिवहन मंत्री युनूस खान को शीघ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए श्री खान ने 20 जनवरी को फैडरेशन के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए भी बुलाया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment