राहुल को प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां को दी गई गालियों के लिए माफी मांगनी चाहिए: शाह

Last Updated 29 Aug 2025 03:14:32 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए कहे गए 'अपशब्दों' के लिए माफी मांगनी चाहिए।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने दावा किया कि बिहार में गांधी की ‘‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’’ के साथ उनकी राजनीति ‘निम्नतम स्तर’ पर पहुंच गई है।

उन्होंने यहां राजभवन की नवनिर्मित इकाई ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘ अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। देश उन्हें और उनकी पार्टी को घृणा से देख रहा है।’’

शाह और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर बृहस्पतिवार को भी निशाना साधा था।

दरअसल एक कथित वीडियो सामने आया था जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति दरभंगा शहर में यात्रा के दौरान बनाए गए मंच से मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा था। इसी स्थान से गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।

शाह ने कहा, ‘‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा कांग्रेस के वोट बैंक की रक्षा के लिए है, किसी भी लोकतंत्र में चुनाव उसकी आत्मा होती है। लेकिन यदि घुसपैठियों को व्यवस्था खराब करने की छूट दी जाए तो देश कैसे सुरक्षित रह सकता है?’’

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस की राजनीति नकारात्मक है... बिहार में अपनी यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर उसने सारी सीमाएं पार कर दी हैं।’’

शाह ने कहा कि मोदी को दुनिया भर में सराहा जा रहा है और ‘‘कोई भी गाली कमल को खिलने से नहीं रोक सकती।’’

इससे पहले शाह ने असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्धघाटन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘नयी असम राजभवन ईकाई का उद्घाटन ऐतिहासिक है, जो संघर्ष से लेकर 'अष्टलक्ष्मी' की अवधारणा तक पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रा को दर्शाता है।’’

शाह ने डेरगांव स्थित लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में स्थापित ‘राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला-उत्तर पूर्व’ का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।

शाह ने आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स की विभिन्न विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें आवास परिसर, बैरक और अस्पताल शामिल हैं।

इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने राजभवन के अंदर एक मंदिर में पूजा-अर्चना की, ‘गौ पूजन’ किया और ‘सिंदूर’ का पौधा लगाया।

राज्यपाल लक्ष्मी प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर उनका स्वागत किया।

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment