Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश और जलभराव बनी आफत, ट्रेन सेवाएं ठप, मीठी नदी में उफान के कारण 350 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

Last Updated 19 Aug 2025 01:06:48 PM IST

मुंबई में मंगलवार को भी भारी बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया और सड़क यातायात तथा शहर की जीवन रेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुंबई में भारी बारिश के बाद मिठी नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कुर्ला क्षेत्र से लगभग 350 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति की समीक्षा की और कहा कि स्थानीय निकाय के प्रमुख ने उन्हें बताया कि शहर में केवल छह घंटे में लगभग 200 मिलीमीटर बारिश हुई है।

लगातार बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज, सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय बंद रहे और मुंबई उच्च न्यायालय में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक ही कामकाज हुआ। इस बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

मुंबई पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और निजी क्षेत्र से भी अनुरोध किया है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और पालघर जिलों और मध्य महाराष्ट्र के आसपास के घाट क्षेत्रों सहित कोंकण क्षेत्र के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर बुधवार तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

आईएमडी ने कहा कि कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश, कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे ने भारी बारिश के बाद पटरियों पर जलभराव होने के कारण मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और कुर्ला स्टेशन के बीच हार्बर लाइन पर अपनी लोकल रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच मुख्य लाइन पर भी पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं।

मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मीठी नदी के उफान पर होने के कारण पटरियों पर लगभग एक फुट तक पानी भर गया जिसके कारण 11 बजकर 20 मिनट पर हार्बर लाइन की सेवाएं सीएसएमटी और कुर्ला के बीच स्थगित कर दी गईं।

मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक हिरेन मीना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मुंबई में भारी बारिश और चूनाभट्टी स्टेशन पर जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर कुर्ला और सीएसएमटी के बीच ट्रेन सेवाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं।’’

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर मुंबई में मंगलवार को सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और सभी निजी प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने दें।

बीएमसी ने मंगलवार सुबह एक बयान में मुंबई और उपनगरों में लगातार हो रही भारी बारिश तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की।

बयान में कहा गया है कि यह निर्णय आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, सभी बीएमसी कार्यालयों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर लागू होगा।

लगातार हो रही बारिश और आईएमडी द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।

आईएमडी ने बताया कि मुंबई के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई, जिसमें पूर्वी उपनगरों के विक्रोली में सर्वाधिक 255.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने भारी बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के कॉलेजों के लिए है।

बोरीवली, अंधेरी, सायन, दादर और चेंबूर सहित शहर के कई हिस्सों में रात भर तेज बारिश हुई और सुबह भी बारिश जारी रही, जिसके कारण गांधी बाजार सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया।

हिंदमाता, अंधेरी सबवे और ‘ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे’, मुंबई-गुजरात राजमार्ग और ‘ईस्टर्न फ्रीवे’ के कुछ हिस्सों में भी जलजमाव की खबर है।

अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश के बाद मुंबई में मीठी नदी उफान पर है और इसके कारण नदी किनारे के कुछ इलाकों में जलभराव हो गया है।

मीठी नदी के एक वीडियो में पानी का तेज बहाव दिखाई दे रहा है। यह वीडियो संभवतः पवई झील के पास एक पुल से लिया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा,‘‘मुंबई में बारिश लगातार जारी है, आज तड़के चार बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। उपनगरों में तो और भी अधिक बारिश हुई है। मीठी नदी का जलस्तर 3.9 मीटर तक बढ़ गया है और कुर्ला क्रांतिनगर के 350 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।’’

इसने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और नगर आयुक्त परिस्थितियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।’’

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अत्यधिक बारिश के कारण, बीएमसी अधिकारियों ने एहतियातन लगभग 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई और एमएमआर (मुंबई महानगर क्षेत्र) में भारी बारिश हुई। मैंने बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी से बात की, जिन्होंने मुझे बताया कि छह घंटे में मुंबई में लगभग 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 24 घंटों में 300 मिलीमीटर बारिश हुई। मैं यहां मीठी नदी की स्थिति का निरीक्षण करने गया था। नदी का जलस्तर बढ़ गया है और अधिकारी बहाव कम करने के लिए काम कर रहे हैं।’’

शिंदे ने बताया कि पानी निकासी के लिए 525 पंप, 10 छोटे पंपिंग स्टेशन और छह मुख्य पंपिंग स्टेशन चालू हैं।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment