असम में पत्रकारों पर हमले के मामले में लापरवाही के आरोप में पुलिस अधिकारी निलंबित

Last Updated 04 Jul 2025 03:14:17 PM IST

असम के सोनितपुर जिले में बदमाशों द्वारा पत्रकारों पर हमला किए जाने के मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोपों के बाद एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


ढेकियाजुली इलाके में 29 जून को दो पत्रकारों को उस समय पीटकर घायल कर दिया गया जब वे कथित अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित घटनाक्रम को कवर करने के बाद लौट रहे थे।

सोनितपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुरिमा दास ने बताया कि रायखासमारी पुलिस चौकी प्रभारी (ओसी) चारू राजबोंग्शी को निलंबित कर दिया गया।

गुवाहाटी के ‘चैनल एनडी 24’ के दो पत्रकार विमलज्योति नाथ और विपुल फोयल गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटना के खिलाफ ‘ढेकियाजुली प्रेस क्लब’ और ‘ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन’ सहित विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उनमें से तीन को पहले ही जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

मुख्य आरोपी दिलीप नाथ को अब भी पकड़े नहीं जा सकने के कारण राजबोंग्शी पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों के जमानत पर रिहा होने के बाद भी राजबोंग्शी पर पर्याप्त जांच नहीं करने के आरोप लगे।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य आरोपी का बेटा फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाथ द्वारा इस्तेमाल की गई कार बुधवार सुबह पड़ोसी जिले उदालगुड़ी जिले के रोउता के पास से बरामद कर ली गई लेकिन मुख्य आरोपी की तलाश अब भी जारी है।

दास ने कहा, ‘‘मामले की जांच जारी है और हम आगे की जानकारी उचित समय पर साझा करेंगे।’’

नाथ एक समाचार पोर्टल से जुड़े होने का दावा करता है और सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता है।

भाषा
असम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment