पुंछ में सेना को मिली बड़ी सफलता, तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकानों से 5 IED बरामद
भारतीय सेना ने आतंकियों की तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी ठिकानों का पता लगाया, जहां पर से 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं।
![]() |
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पुंछ के सुरनकोट में मारहोट गांव में यह ठिकाना मिला। सुरक्षा बलों ने बताया कि आतंकी यहां छिपते थे और अपना अड्डा बनाया हुआ था।
पहलगाम हमले के बाद से सेना, पुलिस और विशेष अभियान समूह ने दक्षिण कश्मीर के घने जंगों और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर तलाशी शुरू कर दी है।
वीडियो सर्विलांस और ड्रोन के जरिए आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
इसी कड़ी में एसओजी को सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है।
आतंकी ठिकाने से आईईडी मिलने के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
इन जेलों में कई खूंखार आतंकी बंद हैं, जो कि आतंकी हमलों को अंजाम देने में मदद करते हैं। इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है।
एनआईए (NIA) ने जम्मू की कोट बिलावल जेल में लश्कर के ओवर ग्राउंड वर्कर्स निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से गहन पूछताछ की, दोनों ही आतंकी पहलगाम हमले के संदिग्ध हैं।
इन दोनों आतंकियों को 2023 में डांगरी में हुए आतंकी हमले में भी गिरफ्तार किया गया था और इस पहलगाम के हमले में भी अहमद और हुसैन ने आतंकियों की मदद की थी।
इन पर शक है कि पहलगाम अटैक में भी दोनों ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने आतंकवादियों की मदद की थी।
| Tweet![]() |