Maharashtra Election : मतगणना से पहले महाराष्ट्र के CM के प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ने अनियमितता का लगाया आरोप

Last Updated 23 Nov 2024 07:50:26 AM IST

ठाणे की कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा सीट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार केदार दीघे ने मतदान के बाद की प्रक्रिया में अनियमितताओं का शुक्रवार को आरोप लगाया, जिसमें मतदान सामग्री को ‘स्ट्रांग रूम’ के बजाय अवलोकन कक्ष में रखना भी शामिल है।


(File photo)

उन्होंने दावा किया कि अवलोकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। उन्होंने अपने दावे की पुष्टि के लिए पत्रकारों को कुछ वीडियो भी दिखाये।

दिघे ने कहा, ‘‘डाक मतपत्र वाले लिफाफे सीलबंद नहीं हैं।

निर्वाचन आयोग को इन अनियमितताओं की जांच करनी चाहिए और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उसे उक्त सीट पर पुनर्मतदान का आदेश देना चाहिए।’’

महाराष्ट्र में बुधवार को मतदान हुआ था। शनिवार को मतों की गिनती होगी।

भाषा
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment