Manipur Violence: मणिपुर में तीन लोगों की मौत के विरोध में मंत्रियों व विधायकों के घरों में घुसी भीड़, लगा कर्फ्यू

Last Updated 17 Nov 2024 07:20:52 AM IST

Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल में शनिवार को प्रदर्शनकारी जिरिबाम जिले में तीन लोगों की मौत के सिलसिले में न्याय की मांग करते हुए दो मंत्रियों तथा तीन विधायकों के आवास में घुस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।


मणिपुर में तीन लोगों की मौत के विरोध में उग्र प्रदर्शन।

विधायकों के घरों पर भीड़ के घुस जाने के बाद इंफाल पश्चिम (जिला) प्रशासन को जिले में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लगानी पड़ी।

इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी टी किरण कुमार द्वारा जारी किये गये आदेशानुसार शनिवार को अपराह्न साढे चार बजे कर्फ्यू लगा दिया गया।

यहां लामफेल सनाकेथेल इलाके में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपाम रंजन के आवास में भीड़ घुस गयी।

लामफेल सनाकीथेल विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि डेविड ने संवाददाताओं से कहा, सपाम ने हमें आश्वासन दिया कि तीन लोगों की मौत से संबंधित मुद्दों पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी और अगर सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करने में विफल रहती है तो मंत्री अपना इस्तीफा दे देंगे।

भाषा
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment